कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देश हित के लिए काम करने वाला नेता बताया. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि हर कोई वाजपेयी को बहुत याद करता है. सुश्री बनर्जी के वाजपेयी के साथ स्नेहपूर्ण संबंध थे.
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. वह ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देश हित के लिए काम किया. हम उन्हें बहुत याद करते हैं. वाजपेयी के मंत्रिमंडल में बनर्जी के पास महत्वपूर्ण विभाग था. वाजपेयी की जयंती को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भाजपा के दिग्गज नेता तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहे. सबसे पहले वह 1996 में 13 दिनों के लिए, फिर 1998 से 1999 तक 13 महीनों के लिए और 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बने. उनका पिछले साल 16 अगस्त को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया.