कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लागू नहीं होने की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संवैधानिक पद पर बैठ कर असंवैधानिक कार्य कर रही हैं. भारतीय संविधान के अनुसार ही वह राज्य की मुख्यमंत्री बनी हैं और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए वह संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारतीय संसद ने बनाया है और संघीय व्यवस्था के अनुसार किसी को नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार का है. इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने वोट बैंक और घुसपैठियों को खुश करने के लिए नागरिकता कानून लागू करने से इनकार कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक चाहे वह हिंदू हो या फिर मुसलमान, के किसी भी अधिकार का हनन नहीं होगा. सीएए अधिकार छीनने का नहीं, वरन अधिकार देने का कानून है. श्री विजयवर्गीय ने कहा : मैं देश के विद्यार्थियों और युवाओं से अपील करता हूं कि आप नागरिकता संशोधन एक्ट का अध्ययन करें. तृणमूल कांग्रेस गुमराह कर रही हैं और हिंसा का वातावरण पैदा कर रही है.