हरीश्चंद्रपुर में रेल रोककर व टायर जलाकर जताया विरोध
Advertisement
एनआरसी व सीएबी के खिलाफ कालियाचक में सड़क जाम
हरीश्चंद्रपुर में रेल रोककर व टायर जलाकर जताया विरोध मालदा : एनआरसी एवं सीएबी के खिलाफ मालदा के कालियाचक व हरिश्चंद्रपुर में सैकड़ों लोगों ने आन्दोलन का रुख किया. कालियाचक में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 व हरीश्चंद्रपुर स्टेशन के ट्रेन लाइन पर टायर जलाये गये. ट्रेन को रोककर शनिवार दोपहर को आन्दोलन किया गया. राज्य के […]
मालदा : एनआरसी एवं सीएबी के खिलाफ मालदा के कालियाचक व हरिश्चंद्रपुर में सैकड़ों लोगों ने आन्दोलन का रुख किया. कालियाचक में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 व हरीश्चंद्रपुर स्टेशन के ट्रेन लाइन पर टायर जलाये गये. ट्रेन को रोककर शनिवार दोपहर को आन्दोलन किया गया. राज्य के विभिन्न हिस्से में सीएबी को लेकर चल रहे आन्दोलन को देखते हुए पहले से कालियाचक चौरंगी में पुलिस बल तैनात किया गया था.आन्दोलनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा संविधान विरोध सीएबी बिल को वापस लेने की मांग उठायी गयी.
अलीपुर 1 व 2, कालियाचक 1 व 2, सिलामपुर ग्राम पंचायत सहित विभिन्न इलाके के हजारों लोग कालियाचक चौरंगी मोड़ पर इकट्ठा हुआ. आन्दोलन को लेकर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा.
आन्दोलन को देखते हुए डीएसपी प्रशांत देवनाथ, कालियाचक थाना आईसी आशीष दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन हुआ है. हालांकि आन्दोलन के कारण शाम के 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. दूसरी ओर हरीश्चंद्रपुर स्टेशन पर लगभग तीन घंटे तक ट्रेन अवरोध किया गया. ट्रैक पर टायर जलाये गये. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप में मामला नियंत्रण में रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement