बस मालिकों ने बसें बंद करने का निर्णय वापस लिया
Advertisement
उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर फिलहाल बंद नहीं होंगी बसें
बस मालिकों ने बसें बंद करने का निर्णय वापस लिया कोलकाता : वेस्ट बंगाल बस व मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन ने सोमवार से उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर बसें नहीं चलाने के निर्णय को वापस ले लिया है. शुक्रवार को बस मालिकों व एसोसिएशन के साथ परिवहन विभाग के आला अधिकारी की बैठक हुई. […]
कोलकाता : वेस्ट बंगाल बस व मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन ने सोमवार से उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर बसें नहीं चलाने के निर्णय को वापस ले लिया है. शुक्रवार को बस मालिकों व एसोसिएशन के साथ परिवहन विभाग के आला अधिकारी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद संगठन ने उक्त रूटों पर सोमवार से बसों को चलाने का निर्णय लिया. इस विषय में संगठन के संयुक्त सचिव प्रदीप नारायण बोस ने बताया कि परिवहन विभाग ने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
विभाग ने 15 दिसंबर तक समय मांगा है. इसलिए हमने उक्त निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक, परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सह अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. ज्ञात हो कि बस मालिकों ने उत्तर कोलकाता के करीब 27 रूटों पर सोमवार से बसों को नहीं चलाने की घोषणा की थी.
शुक्रवार को वेस्ट बंगाल बस व मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. सात सूत्रीय मांगों के तहत संगठन की ओर से परिवहन विभाग को 29 नवंबर को पत्र दिया गया था. लेकिन संगठन के मांगों पर विचार नहीं किये जाने पर उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर सोमवार से बसों को नहीं चलाये जाने का निर्णय लिया गया था.
सात सूत्रीय मांगों में टाला ब्रिज के बंद होने से प्रभावित रूट के बसों को सरकार की ओर से सब्सिडी दिये जाने की मांग की गयी थी. जानकारी के अनुसार रूट डायवर्सन से बस मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है. इस वजह से सोमवार से 78, 78/1, 214, 214/ए, 230, 234/1, 201, 34बी, 34सी, 30ए, 202, के4, एस-158, एस-159, एस-180, एस 181, एस-185, 222 समेत कुछ अन्य रूटों पर चलनेवाली बसों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement