स्थायीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
Advertisement
टीटागढ़ में गंदगी का अंबार, लोग हो रहे बीमार
स्थायीकरण की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चार नंबर वार्ड के बांसबागान की स्थिति सबसे खराब कोलकाता : डेंगू की आशंका देखते हुए जहां राज्य के सभी नगर निकाय इलाकों में जागरूकता अभियान से लेकर सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीं टीटागढ़ नगरपालिका इलाके की स्थिति बिल्कुल उलट है. वहां पिछले सप्ताहभर […]
चार नंबर वार्ड के बांसबागान की स्थिति सबसे खराब
कोलकाता : डेंगू की आशंका देखते हुए जहां राज्य के सभी नगर निकाय इलाकों में जागरूकता अभियान से लेकर सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीं टीटागढ़ नगरपालिका इलाके की स्थिति बिल्कुल उलट है. वहां पिछले सप्ताहभर से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गये हैं. नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के बांसबागान में हर मुहल्ले में सड़क और घर के आस-पास कूड़े के अंबार हैं, जो सड़ रहे हैं. दुर्गन्ध फैल रहा है.
सात नंबर वार्ड के एपी देव रोड इलाके में हर दस कदम की दूरी पर गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं, जिसे हटानेवालों की पता नहीं है. ना ही नगरपालिका की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा है. ठीक इसी तरह से नौ नंबर वार्ड के ग्लासकल रोड व घाट जाने वाले मार्ग में कुछ इस कदर गंदगी पड़ी है कि उस राह से गुजरनेवालों को दुर्गन्ध से बचने के लिए नाक बंद कर लेने पड़ रहे हैं.
यह केवल उन्हीं इलाकों में नहीं, बल्कि ऐसी स्थिति टीटागढ़ बाजार इलाके में भी हर दुकान के आस-पास, एमजी रोड और बहूबाजार समेत नगरपालिका के 23 वार्डों में है. ऐसी स्थिति में डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि हाल ही में छह नंबर वार्ड में दो महिलाओं की डेंगू से मौत हुई और 9 नंबर वार्ड में एक महिला डेंगू से बीमार हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह से कई लोग बीमार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement