कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी (ऑनर्स) सेमेस्टर 3 परीक्षाओं के लिए एक नया शिड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले दिसंबर के प्रथम सप्ताह में इन परीक्षाओं के शुरू किये जाने का टाइम-टेबल तैयार किया गया था. अब इस परीक्षा की तिथि में बदलाव करते हुए 12 दिसंबर से परीक्षा शुरू करने की तिथि घोषित की गयी है.
उल्लेखनीय है कि परीक्षा से पहले सेमेस्टर कोर्स पूरा न होने के कारण बीए, बीएससी के विद्यार्थियों ने प्रतिवाद सभा की थी. कैम्पस में छात्रों के आंदोलन के बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया है. इन छात्रों ने मांग की थी कि परीक्षाओं को स्थगित किया जाये, क्योंकि अभी कोर्स पूरा नहीं हो पाया है.
वे परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं. इस विषय में परीक्षा नियंत्रक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी मांग को स्वीकार किया गया है. परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में बैठ पायें. सेमेस्टर 3 के लिए कोर्स प्रायः पूरा हो चुका है. छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा का शिड्यूल कलकत्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना बोर्ड पर जारी किया गया है.