कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुनानक देव की 550वीं जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं.’
सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित प्रकाश उत्सव में मुख्यमंत्री ने गुरुनानक देव की याद में भवन बनाये जाने की घोषणा भी की है. भवन के लिए रूबी अस्पताल के निकट जमीन चिह्नित करने के लिए राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम को उन्होंने निर्देश दिया है.