21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

750 कर्मचारी हो गये बेरोजगार

वैकल्पिक मार्ग से नुकसान. 202 और 230 रूट की बसें बंद टाला ब्रिज के वैकल्पिक मार्ग से बस मालिकों को हो रहा था नुकसान 202 रूट के बस चालकों ने ऑटो चालकों की दादागीरी के कारण किया बस बंद उल्टाडांगा-लेकटाउन के ऑटो चालकों ने बस चालक संग की थी मारपीट कोलकाता : टाला ब्रिज की […]

वैकल्पिक मार्ग से नुकसान. 202 और 230 रूट की बसें बंद

टाला ब्रिज के वैकल्पिक मार्ग से बस मालिकों को हो रहा था नुकसान
202 रूट के बस चालकों ने ऑटो चालकों की दादागीरी के कारण किया बस बंद
उल्टाडांगा-लेकटाउन के ऑटो चालकों ने बस चालक संग की थी मारपीट
कोलकाता : टाला ब्रिज की मरम्मत के कारण ब्रिज से भारी वाहनों के आवागमन बंद करने के साथ ही बसों के रूटों में परिवर्तन किये जाने से नुकसान में चलने का हवाला देते हुए गुरुवार से 230 रूट के बस मालिक ने फिलहाल बस बंद करने का निर्णय लिया. गुरुवार से ही सारी बसों को बंद कर दिया गया है. वहीं 202 रूट के भी बस चालकों ने नये परिवर्तित रूट में चलाने से इनकार करते हुए बस बंद कर दिया.
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को 202 रूट के बस चालक पर उल्टाडांगा-लेकटाउन रूट के ऑटो चालकों ने हमला किया, रोजाना यात्रियों को सवार करने को लेकर बस चालकों पर हमले किये जा रहे हैं. ऑटो चालकों पर दादागीरी का आरोप लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक टाला ब्रिज की बजाय नये परिवर्तित रूट में तपसिया से नागेरबाजार जानेवाली 202 रूट की बसों के लिए नागेरबाजार से जैसोर रोड लेकटाउन, वीआइपी, उल्टाडांगा स्टेशन, खन्ना, एपीसी रोड, राजाबाजार साइंस कॉलेज, एनआरएस, मल्लिकबाजार, पार्क स्ट्रीट क्रासिंग और धामापाड़ा चार नंबर ब्रिज होते हुए गंतव्य तक का नया रूट तय किया गया है, वहीं कमरहट्टी से अलीपुर जानेवाली 230 नंबर रूट की बसों के लिए कमरहट्टी से बीटी रोड, दमदम रोड, लेकटाउन, काकुड़गाछी, फूलबागान, नारकेलडांगा मेन रोड, राजाबाजार, सियालदह, मौलाली, मिंटो पार्क होते हुए अलीपुर तक जाने का नया रूट तय किया गया है. इधर, 230 रूट के बस चालकों का कहना है कि तय वैकल्पिक रूट काफी दूर पड़ने के कारण गंतव्य तक सफर तय करने में आने-जाने में फेरी में सात घंटे लग जा रहे हैं. रूट में कुल 62 बसें है और चार सौ कर्मचारी हैं. रोजाना दो हजार रुपये का नुकसान हो रहा है, जिस कारण से मालिक ने बंद किया है.
वहीं 202 के बस चालकों का कहना है कि परिवर्तित रूट से जाने पर यात्रियों को उठाने को लेकर ऑटो चालक हर रोज दादागीरी करके बस चालकों पर अत्याचार करते हैं. हर रोज बस चालकों पर हमला किया जा रहा है. इस रूट में करीब 40 बसें हैं और साढ़े तीन सौ से अधिक कर्मचारी हैं. यह रूट बंद होने से सबको परेशानी हो रही है.
इधर, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने बताया कि टाला ब्रिज के कारण नये रूट की समस्या तो है ही, लेकिन ऑटो चालकों की दादागीरी भी बड़ी समस्या है, जो महानगर के हर रूट में बसवालों को परेशान कर रहे हैं. जहां बसें और ऑटो दोनों चलते हैं, उन रूटों में बस चालकों पर ऑटो चालक हमेशा बस चालकों को परेशान करते हैं. बुधवार रात हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है. एक चालक को मारा-पीटा गया है. अभी शहर में वर्तमान में 34बी रूट की बसें भी बंद हैं. इस रूट की कुल 40 बसें बंद हैं, तीन सौ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं. इस तरह से तीनों रूटों के फिलहाल बंद होने से त्योहार के समय में एक हजार से अधिक लोग सड़क पर आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें