19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में एक हजार सफाईकर्मी होंगे तैनात

हावड़ा : छठपूजा के पहले और बाद तक शहर में और घाटों की साफ-सफाई बनाये रखने के लिए हावड़ा नगर निगम द्वारा एक हजार सुरक्षा सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है. साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसके लिए हावड़ा को दो जोन नार्थ हावड़ा और साउथ हावड़ा में बांटा गया है. नार्थ […]

हावड़ा : छठपूजा के पहले और बाद तक शहर में और घाटों की साफ-सफाई बनाये रखने के लिए हावड़ा नगर निगम द्वारा एक हजार सुरक्षा सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है. साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसके लिए हावड़ा को दो जोन नार्थ हावड़ा और साउथ हावड़ा में बांटा गया है.

नार्थ हावड़ा का चार्ज सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी को जबकि दक्षिण हावड़ा का चार्ज डिप्टी कमिश्नर को दिया गया है. घाटों की साफ-सफाई की निगरानी के लिए 12 निगरानी प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक और नगर प्रबंधक को तैनात किया गया है. शहर के छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए नगर एचएमसी (हावड़ा नगर निगम) ने सभी छठ घाटों और रास्तों की साफ-सफाई प्रारंभ कर दी है. लोक आस्था के महापर्व छठ में नगर निगम क्षेत्र के 30 घाटों पर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.

हावड़ा नगर निगम के कमिश्नर विजन कृष्णा ने बताया कि शहर के घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ रास्तों व घाटों की मरम्मत करवायी जा रही है. श्री कृष्णा ने बताया कि शहर के नया मंदिर, बांधाघाट, रामकृष्णपुर घाट, शिवपुरघाट, बालीघाट, जगन्नाथ घाट, सोलह कोठी जेटी घाट, बालीघाट, फुलतला घाट, साधु घाट, नमकगोलाघाट और हावड़ा स्टेशन घाट के साथ कुछ तलाबों में भी व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा.
घाटों की साफ-सफाई के लिए वार्ड सफाईकर्मियों और एचएमसी कर्मियों को लगाया गया है. घाटों की साफ सफाई की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक और नगर प्रबंधक को तैनात किया गया है. एचएमसी द्वारा शिवपुर घाट का जीर्णोद्धार कराया गया है.
निगम आयुक्त करेंगे तैयारियों की समीक्षा : रविवार को नगर निगम के कमिश्नर विजन कृष्णा और सीपी गौरव शर्मा ने जिले के विभिन्न घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया. एचएमसी के आयुक्त श्री कृष्णा ने बताया कि सड़कों, घाटों और लाइटों को लगाने का काम जारी है. एक नवंबर को तैयारियों का जायजा लेने एकबार फिर से घाटों का दौरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें