तीन दिनों तक चलेगी 30-35 अतिरिक्त बसें
Advertisement
छठ पर बिहार व झारखंड जाने वाली बसों की संख्या बढ़ी
तीन दिनों तक चलेगी 30-35 अतिरिक्त बसें ट्रेनों की भीड़ देख लोगों ने किया बसों का रूख कोलकाता : महापर्व छठ पूजा पर बंगाल से बिहार, झारखंड समेत हिंदीभाषी राज्यों को जानेवाले लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के चलाये जाने के बाद भी रिजर्वेशन नहीं मिल पाने के कारण हजारों लोग बसों का […]
ट्रेनों की भीड़ देख लोगों ने किया बसों का रूख
कोलकाता : महापर्व छठ पूजा पर बंगाल से बिहार, झारखंड समेत हिंदीभाषी राज्यों को जानेवाले लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के चलाये जाने के बाद भी रिजर्वेशन नहीं मिल पाने के कारण हजारों लोग बसों का रुख कर रहे हैं. जिससे बसों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ होने लगी है. लोग इस डर से अग्रिम बुकिंग कर रहे हैं कि बस में भी कहीं टिकट नहीं मिल पाये, तो छठ में कैसे शामिल हो पायेेंगे.
मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक संख्या में यात्री बिहार और झारखंड के लिए रवाना हुए. यात्रियों की बढ़ती भीड़ देख कर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बस ऑनर्स एजेंट्स एंड स्टॉफ ऑफ इंटर स्टेट टूर एंट ट्रेवल्स ने बिहार, झारखंड और ओड़िशा के लिए बसों की संख्या छठ पर्व के दौरान बढ़ाने का निर्णय लिया है. छठ से पूर्व खासकर बिहार और झारखंड के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी.
बसों में बढ़ने लगी है भीड़
एसोसिएशन के मुताबिक बाबूघाट से मूल रूप से बिहार, झारखंड और ओडिशा के विभिन्न शहरों के लिए कुल 120 के आस-पास बसें चलती है लेकिन छठ के दौरान 30 से 35 बसों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. मंगलवार से ही खासकर बिहार के लिए अधिक भीड़ शुरू हो गयी है.
30-35 अतिरिक्त बसें चलेंगी : मोहम्मद दाउद अली
इस संबंध में वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बस ऑनर्स एजेंट्स एंड स्टॉफ ऑफ इंटर स्टेट टूर एंट ट्रेवल्स के अध्यक्ष मोहम्मद दाउद अली ने बताया कि छठ महापर्व को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. पहली अर्घ्य से पहले वाले दिन तक यानी इस बार 30, 31 और एक को भी अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी, जिसमें 30 और 31 को अधिक भीड़ होने का अनुमान है. अधिकांश बसों की संख्या बिहार रूट के लिए ही बढ़ायी गयी है. पटना, बिहार शरीफ, नवादा के साथ ही झारखंड के लिए भी कुछ बसें बढ़ायी गयी हैं.
सरकार करती है हर सहयोग : परिवहन सचिव
छठ महापर्व को लेकर राज्य सरकार हर तरह से सहायोग करती है. यहां इंटर स्टेट बसें तो प्राइवेट सेक्टर वाले चलाते हैं लेकिन फिर भी अलग से बंगाल में वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की ओर से अतिरिक्त बसें उतारी जाती हैं. इसके अलावा बाहर जाने के लिए कुछ बसऑपरेटर्स प्राइवेट परमिट भी लेते हैं, जो परमिट राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी की जाती है. इस साल भी यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसें चलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement