पिछले 24 घंटे में नहीं सामने आया कोई नया मामला
कोलकाता : राज्य भर में इंसेफलाइटिस से मरने वालों की संख्या 139 हो गयी है. हालांकि राज्य में बीते 24 घंटों में इंसेफलाइटिस का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक विश्वरंजन सतपथी ने बताया कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में एक और मौत हुई है, वहीं, राज्य में कहीं से भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है. श्री सतपथी ने कहा कि इंसेफलाइटिस के कारण उत्तर बंगाल में अन्य राज्यों के 20 लोगों की मौत से इस साल जनवरी से मरने वालों की कुल संख्या 139 हो गयी है.
उन्होंने दावा किया कि उत्तर बंगाल के सात जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. इस जानलेवा रोग से सबसे अधिक मौत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ही अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इंसेफलाइटिस से पीहड़त बड़ी संख्या में लोग यहां भरती हैं. उत्तर बंगाल के बाद अब दक्षिण बंगाल में भी इंसेफलाइटिस का प्रकोप बढ़ाने लगा है. महानगर में जापानी इंसेफलाइटिस से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, जबकि एक बच्ची एसएसकेएम अस्पताल में भरती है.