करणगढ़ महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इस संकल्प यात्रा की शुरुआत की गयी
Advertisement
राज्य को हिंसामुक्त बनाने का आह्वान
करणगढ़ महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इस संकल्प यात्रा की शुरुआत की गयी कोलकाता : 2021 के विधानसभा चुनाव से पूर्व व्यापक जनसंपर्क के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने बहुप्रतीक्षित ‘गांधी संकल्प यात्रा’ को बुधवार से शुरू कर दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर सेे यात्रा का आगाज किया. बुधवार सुबह उन्होंने […]
कोलकाता : 2021 के विधानसभा चुनाव से पूर्व व्यापक जनसंपर्क के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने बहुप्रतीक्षित ‘गांधी संकल्प यात्रा’ को बुधवार से शुरू कर दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर सेे यात्रा का आगाज किया. बुधवार सुबह उन्होंने करणगढ़ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस संकल्प यात्रा की शुरुआत की. उनके साथ हजारों लोग इसमें शामिल हुए.
इस अवसर पर श्री घोष ने कहा कि गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह का आह्वान किया है. गांधीजी के अहिंसा आंदोलन और सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने के 100 वर्ष के बाद भी पश्चिम बंगाल में देश में सबसे ज्यादा हिंसा हो रही है. प्रशासनिक हिंसा और राजनीतिक हिंसा में पश्चिम बंगाल देश में अव्वल है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल को हिंसामुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है और उसी संकल्प के साथ यह यात्रा शुरू की गयी है. इसके साथ ही स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त देश, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और नशा मुक्ति का भी प्रचार किया जायेगा, ताकि एक स्वस्थ समाज और देश का निर्माण हो सके.
उल्लेखनीय है महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा देश भर में गांधी संकल्प यात्रा कर रही है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था और अब शुरू किया गया था, लेकिन अब यह यात्रा शुरू हुई है. प्रत्येक जिले में 10 दिनों तक यह यात्रा चलेगी और यह राज्य की सभी 42 लोकसभा और 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. इसके जरिये पार्टी बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान करेगी और लोगों से मिल कर राज्य में पार्टी की रणनीति के बारे में बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement