27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाला ब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से कई मार्गों पर बढ़ा ट्रैफिक का दबाव

कोलकाता : टाला ब्रिज पर बसों और अन्य भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. रविवार को तीन टन और उससे कम वजन वाले वाहनों का आवागमन ही टाला ब्रिज पर हुआ. टाला ब्रिज पर बसों और अन्य भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक के बाद दूसरे मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखना […]

कोलकाता : टाला ब्रिज पर बसों और अन्य भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. रविवार को तीन टन और उससे कम वजन वाले वाहनों का आवागमन ही टाला ब्रिज पर हुआ. टाला ब्रिज पर बसों और अन्य भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक के बाद दूसरे मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखना पुलिस के समक्ष चुनौती से कम नहीं है.

रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस कम मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन असली परीक्षा सोमवार को है. टाला ब्रिज पर बसों और भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक के बाद विद्यासागर सेतु और बीटी रोड पर भारी मालवाही वाहनों की आवाजाही का दबाव बढ़ गया है. अन्य कुछ मार्गों पर भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है.
रात को वीआइपी रोड, इएम बाइपास की ओर से भी भारी मालवाही वाहन महानगर में प्रवेश कर रहे हैं. इस वजह से देर रात निजी वाहनों आवाजाही में थोड़ी दिक्कत देखी गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए कोलकाता, हावड़ा और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बेलघरिया एक्सप्रेस वे से भारी मालवाही वाहन मुख्य रूप से बीटी रोड की ओर आते हैं.
बीटी रोड पर भारी मालवाही वाहनों की आवाजाही का दबाव कम करने के लिए कई वाहनों को बाली व एयरपोर्ट के रास्ते से आवाजाही करायी जा रही है. पुलिस के अनुसार टाला ब्रिज पर बसों और भारी मालवाही वाहनों के आवागमन बंद किये जाने के बाद रविवार को कई रूटों में परिवर्तन कर बसों का आवागमन कराया गया.
बसों के परिवर्तित रूट :
चिड़िया मोड़-7 नंबर टैंक-नॉर्दर्न एवेन्यू-बेलगछिया-श्यामबाजार
डनलप-दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड-सलकिया
दक्षिणेश्वर-बाली बाजार-जीटी रोड-सलकिया
नागेरबाजार-जेसौर रोड-बेलगछिया
आड़ियादह-आलमबाजार-गोपाल लाल ठाकुर रोड- बागबाजार
विद्यासागर सेतु-सांतरागाछी-डानकुनी
आरजी कर रोड-बेलगछिया ब्रिज-इंद्र विश्वास रोड
सियालदह-मानिकतला मेन रोड
चिड़िया मोड़-आरजी कर रोड
बेलघरिया एक्सप्रेस वे-एयरपोर्ट गेट
हुडको-इएम बाइपास-परमा आइसलैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें