कोलकाता : सेवा कार्यों के विस्तार के उद्देश्य से अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने फिर एक नयी शाखा का गठन किया. इस नयी मेदिनीपुर शाखा का रविवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन किंया गया. समाज की यह 27वीं शाखा है.
Advertisement
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की मेदिनीपुर शाखा का गठन
कोलकाता : सेवा कार्यों के विस्तार के उद्देश्य से अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने फिर एक नयी शाखा का गठन किया. इस नयी मेदिनीपुर शाखा का रविवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन किंया गया. समाज की यह 27वीं शाखा है. इसके शुभारंभ पर रविवार को शालबनी इलाके में समारोह का आयोजन किया गया. समाज की […]
इसके शुभारंभ पर रविवार को शालबनी इलाके में समारोह का आयोजन किया गया. समाज की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नयी शाखा को शुरू करने का मतलब है कि संस्था अपने कार्यों का और विस्तार करना चाहती है.
इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों को और अधिक सक्रिय होना चाहिए. हर यूनिट की तरफ से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए. समाज के मुख्यालय से मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि उनकी संस्था राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में शाखाएं खोलेगी. इसके साथ ही नये सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज का खास ध्यान है.
उक्त अवसर पर तन्मय सिंह, संदीप सिंह, नेपाल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सपन सिंह, आशीष सिंह, रामकृष्ण सिंह, विश्वजीत सिंह, अजय सिंह, अनुप सिंह, नरेंद्रनाथ सिंह, कौशिक सिंहराय, देवी प्रसाद सिंहराय, गोराचंद्र सिंहराय, सायंतन सिंहराय, तन्मय सिंहराय, रूद्र प्रसाद सिंहराय, मोहन सिंहराय, मनोज सिंहराय, गौतम सिंहराय तथा केंद्रीय कमेटी के विजेंद्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, विलास सिंह, गौतम सिंह, वंदना सिंह, रूद्र सिंह, अजय सिंह, सुभाष तिवारी, हीरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में सभी यूनिटों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर समाज के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहराया. मौके पर यूनिटों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कमेटी को अपने सुझाव भी दिए. महासचिव शंकर बक्श सिंह ने बताया कि हर यूनिट को स्थानीय स्तर पर सेवा कार्यों में तेजी लाने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement