कोलकाता :कोल इंडिया अपने यहां 9,000 लोगों को नौकरी देने जा रही है, जिनमें से 4,000 पद एक्जिक्यूटिव कैडर के हैं. पिछले एक दशक में कंपनी की यह सबसे बड़ी भर्ती होगी. एग्जिक्यूटिव की भर्ती होल्डिंग कंपनी द्वारा की जाती है, जबकि वर्कर्स व तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती कोल इंडिया की आठ सब्सिडीयरी कंपनियां करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोल इंडिया के सीनियर अफसर ने कहा कि काफी सालों से ये पद खाली हैं. पिछले साल 1200 लोगों की भर्ती की गयी थी.
900 भर्ती जूनियर कैटिगरी में : रिपोर्ट के मुताबिक 4,000 एग्जिक्यूटिव में से 900 लोगों की भर्ती जूनियर कैटिगरी में विज्ञापन और इंटरव्यू के आधार पर होगी. वहीं 400 लोगों की भर्ती कैंपसों से होगी.100 भर्तियां मेडिकल अधिकारी जैसे अन्य पदों पर की जायेंगी. करीब 400 एग्जिक्यूटिव की भर्ती हो चुकी है, जिनमें से ज्यादातर डॉक्टर हैं. कंपनी करीब 2,200 अतिरिक्त एग्जिक्यूटिव की भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से करेगी.