23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

कोलकाता : केंद्रीय भारी उद्योग, जनसार्वजनिक निगम तथा संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. देश के 64 शहरों में केंद्र सरकार कुल 5595 इलेक्टिक बसें उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक चार्जर भी लगाये जायेंगे, ताकि कम से कम […]

कोलकाता : केंद्रीय भारी उद्योग, जनसार्वजनिक निगम तथा संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. देश के 64 शहरों में केंद्र सरकार कुल 5595 इलेक्टिक बसें उपलब्ध करायेगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक चार्जर भी लगाये जायेंगे, ताकि कम से कम कार्बन डाइऑक्साइड का विसर्जन हो.

श्री मेघवाल ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव प्रताप बनर्जी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कोलकाता को 100 इलेक्ट्रिक बसें दी जायेगी. इस बाबत राज्य के परिवहन विभाग से बातचीत हुई है और अगर राज्य सरकार और भी बसें चाहेंगी, तो और भी बसें दी जायेंगी तथा मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जायेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वाहनों के बीएस 4 से बीएस 6 में परिवर्तित करने को लेकर कृतसंकल्प है. इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाना जरूरी है तथा आयात भी कम की जायेगी. देश में आर्थिक मंदी के सवाल पर श्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में काम चल रहा है. देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की सवाल ही नहीं उठता है.

बंगाल में है आतंकी माहौल
श्री मेघवाल ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में आतंकी माहौल है. पंचायत चुनाव के दौरान उनका खुद ही पांच लोकसभा केंद्र का दायित्व था. उस दौरान भाजपा नेताओं को नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं दिया गया था. लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने ममता को आइना दिखा दिया है. इसका परिणाम विधानसभा में भी दिखेगा.
14 से 20 सितंबर तक मनेगा सेवा सप्ताह
श्री मेघवाल ने बताया कि पूरे देश में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह का पालन किया जायेगा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है. केंद्रीय भाजपा नेतृत्व में सेवा सप्ताह मनाने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी है. मंत्रिमंडल की ओर से वह इसमें शामिल हैं. बंगाल में तनुजा चक्रवर्ती को संयोजक तथा मलया पॉल को सह संयोजक बनाया गया है. सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर,मरीजों की सेवा सहित विभिन्न सेवामूलक कार्य किये जायेंगे. प्रत्येक जिले में कम से कम 10 और अधिक से अधिक 10 दिव्यांगों को गोद लेना होगा. इसके साथ ही वे लोग सिंग्ल यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें