गत वर्ष देशभर में वज्रपात से मारे गये 3000 लोग
Advertisement
आकाशीय बिजली को रोकेगी थंडर अरेस्ट डिवाइस
गत वर्ष देशभर में वज्रपात से मारे गये 3000 लोग कोलकाता :आकाशीय बिजली से पिछले वर्ष पूरे देश में 3000 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 10 फीसदी यानी 300 लोग पश्चिम बंगाल मरे हैं और वर्ष दर वर्ष इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आकाशीय बिजली की स्ट्राइक रेट में भी […]
कोलकाता :आकाशीय बिजली से पिछले वर्ष पूरे देश में 3000 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 10 फीसदी यानी 300 लोग पश्चिम बंगाल मरे हैं और वर्ष दर वर्ष इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
आकाशीय बिजली की स्ट्राइक रेट में भी अप्रत्याशित ढंग से वृद्धि हुई है. यह प्रति वर्ष 2500 से बढ़ कर 15000 हो गयी है, जिसे देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से एहतियात बरते जा रहे हैं.
आकाशीय बिजली से महानगर के लोगों की रक्षा के लिए निगम मुख्यालय के अलावा केएमसी के अंतर्गत सभी उद्यान, बाजारों व निगम के बोरो कार्यालयों में लाइटनिंग कैचर डिवाइस यानी थंडर स्टॉर्म अरेस्टर डिवाइस लगायी जा रही हैं. देशप्रिय पार्क और जतिन दास पार्क में इस मशीन को पिछले साल ही इंस्टॉल कर दिया गया था. अब मैडॉक्स स्क्वायर, देशबंधु पार्क में इस उपकरण को लगाया जा रहा है.
बता दें कि यह उपकरण निगेटिव ऊर्जा उत्पन्न करता है, जबकि आकाशीय बिजली में पॉजिटिव पावर होता है. डिवाइस पॉजिटिव पावर को निगेटिव में बदल कर आकाशीय बिजली को निष्क्रिय कर देता है. जल्द ही पर्णश्री, पाटूली समेत कुछ अन्य पार्कों में इस उपकरण को लगाया जा रहा है, ताकि आकाशीय बिजली के गिरने से कम से कम लोग प्रभावित हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement