23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौमित्र चटर्जी की हालत में सुधार

कोलकाता : फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. रूबी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उन्हें आइसीयू से साधारण वार्ड में शिफ्ट किया गया है. हालांकि उनके फेफड़े का संक्रमण पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए फिलहाल उनका इलाज […]

कोलकाता : फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. रूबी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उन्हें आइसीयू से साधारण वार्ड में शिफ्ट किया गया है. हालांकि उनके फेफड़े का संक्रमण पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, इसलिए फिलहाल उनका इलाज जारी रहेगा. उन्हें सांस लेने में अभी भी तकलीफ हो रही है. गत 14 अगस्त को उन्हें रूबी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 84 साल के हो चुके हैं.

परिजनों ने बताया है कि ब्लड प्रेशर, शुगर और उम्र जनित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने सोशल साइट पर चिंता जाहिर की थी. इधर शुक्रवार को अभिनेता प्रसनजीत उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने चिकित्सकों से मिलकर सौमित्र का हालचाल जाना है. दरअसल 84 वर्षीय सौमित्र पश्चिम बंगाल के बुद्धिजीवी वर्ग के शीर्ष व्यक्ति माने जाते हैं

वह पश्चिम बंगाल के पहले शख्स हैं जिन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला है. समय-समय पर राज्य के राजनीतिक और सामाजिक हालात पर महत्वपूर्ण रुख अख्तियार करते हैं. अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले जब प्राथमिक शिक्षकों ने अपने अधिकारों के लिए आंदोलन किया था तब उन्होंने आंदोलनरत चिकित्सकों का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री से उनकी समस्याओं का समाधान करने की अपील की थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से जिन बुद्धिजीवियों ने देश भर में कथित अराजकता का दावा कर चिट्ठी लिखी थी, उनमें भी वह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें