21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते समय में प्रोफेशनल्स से बढ़ रही हैं अपेक्षाएं

एसीएई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टडी सर्कल-इआइआरसी का सालाना सम्मेलन आयोजित कोलकाता : एसोसिएशन ऑफ कार्पोरेट एडवाइजर्स एंड एग्जीक्यूटिव्स (एसीएइ) चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टडी सर्कल-इआइआरसी के सालाना सम्मेलन में मौजूदा बदलते समय में प्रोफेशनल्स से बढ़ रही अपेक्षाओं का जिक्र किया गया. सम्मेलन में एसीएइ के अध्यक्ष सीए वासुदेव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया. सालाना सम्मेलन कमेटी के […]

एसीएई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टडी सर्कल-इआइआरसी का सालाना सम्मेलन आयोजित

कोलकाता : एसोसिएशन ऑफ कार्पोरेट एडवाइजर्स एंड एग्जीक्यूटिव्स (एसीएइ) चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टडी सर्कल-इआइआरसी के सालाना सम्मेलन में मौजूदा बदलते समय में प्रोफेशनल्स से बढ़ रही अपेक्षाओं का जिक्र किया गया. सम्मेलन में एसीएइ के अध्यक्ष सीए वासुदेव अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया. सालाना सम्मेलन कमेटी के चेयरमैन सीए संतोष रूंगटा ने सम्मेलन की थीम, ‘बदलते समय में प्रोफेशनल्स से उम्मीद’ और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उसके संदर्भ को सामने रखा.
सम्मेलन के पहले नॉलेज सत्र में सीए योगेश ए थार ने स्टार्ट अप्स के संबंध में आयकर के प्रावधानों के संबंध में बताते हुए कहा कि सरकार इस सेक्टर को काफी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने उन उपायों का भी जिक्र किया जिससे स्टार्ट अप उद्योग, आयकर कानून 1961 के तहत कर लाभ हासिल कर सकता है. सीए ए जतिन क्रिस्टोफर ने सरकार और कार्पोरेट की अपेक्षाओं का जिक्र किया. सीए आनंद प्रकाश जंगीद ने एकाउंटिंग के ब्लॉकचेन व ट्रिपल एंट्री सिस्टम की अवधारणा से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल्स को सूचना प्रौद्योगिकी का जोरशोर से इस्तेमाल करना चाहिए.
दूसरे नॉलेज सत्र में ‘ऑडिट प्रोफेशन : एक्सपेक्टेशन गैप’ पर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इसका संचालन सीए सुप्रिया कुमार ने किया. परिचर्चा में आइसीएआइ के पूर्व अध्यक्ष सीए निलेश एस विकमसे, प्रवर्तन निदेशालय कोलकाता के विशेष निदेशक तथा आइपीएस, सीए योगेश गुप्ता, सीए दिलीप बी देसाई तथा सीए आनंद प्रकाश जंगीद ने हिस्सा लिया. पैनल ने ऑडिटर्स से बदलती अपेक्षाओं का जिक्र करते हुए ऑडिट के पेशे को वर्तमान और भविष्य की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कमर कसने पर जोर दिया.
सम्मलेन में पेशे से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हई. सम्मेलन में एसीएइ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ सीए देवाशीष मित्रा, एसीएइ के उपाध्यक्ष सीए जीतेंद्र लोहिया, एसीएइ के सचिव सीए अनुप संघाई तथा संयुक्त सचिव सीए विवेक अग्रवाल सहित अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें