कोलकाता : 16वीं सदी के महान संत एवं समाज सुधारक चैतन्य महाप्रभु पर आधारित दुनिया का पहला संग्रहालय कोलकाता में खुलने जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 13 अगस्त को करेंगी. बागबाजार गौड़ीय मठ में ‘श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम’ नामक इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जहां चैतन्य महाप्रभु से संबंधित सारी सूचनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी.
यह जानकारी गौड़ीय मिशन, बागबाजार के आचार्य व अध्यक्ष भक्ति सुंदर संन्यासी ने दी. उन्होंने बताया कि यह संग्रहालय गौड़ीय मिशन का स्वप्निल परियोजना है. संग्रहालय में गैलरियां, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, अर्काइव और मेडिटेशन रूम भी हैं. संग्रहालय का डिजाइन नेशनल काउंसिल आफ साइंस म्यूजियम्स ने तैयार किया है.
उन्होंने आगे कहा कि यह संग्रहालय आज की पीढ़ी को चैतन्य महाप्रभु के बारे में जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. गौड़ीय मिशन के एक अधिकारी ने बताया कि संग्रहालय के निर्माण में 14.5 करोड़ रुपये की लागत आई है. गौरतलब है कि गौड़ीय मिशन चैतन्य महाप्रभु की शिक्षा का दुनियाभर में प्रसार-प्रचार करता है. गौड़ीय मिशन के भारत में कई केंद्र हैं. लंदन और न्यूयार्क में मंदिर भी हैं.