कोलकाता : विश्व ज्योति संघ ने श्री श्री बाबा भूतनाथ जलाभिषेक कांवर शोभायात्रा का आयोजन किया. लोहा घाट (फूल बाजार) से भक्तों ने कांवर में गंगा जल भरा और श्री भूतनाथ मंदिर में पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया. कलाकार स्ट्रीट स्थित संघ कार्यालय के सामने भगवान शिव की महाआरती हुई.
महामण्डलेश्वर स्वामी पुण्यानंदगिरीजी महाराज ने भक्तों को आशीर्वचन दिया. पार्षद मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, समाजसेवी लक्ष्मीकांत बालासरिया, प्रकाश किल्ला, रेखा मीमाणी, रामकिशन कोठारी, सुमन तोषनीवाल व अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे. गोविंद कोठारी, गोपालदास सादानी, अशोक मोहता, अरविंद जालान, प्रकाश सादानी, चंदन पुरोहित, मधुसूदन सफ्फड़, श्याम सुंदर चौधरी, प्रदीप बिहानी, नंदकिशोर दम्मानी, मनोज सरावगी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. मंत्री अशोक मोहता ने बताया कि संस्था 27 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है.