कोलकाता : आइआइटी-खड़गपुर के छात्रों ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए एक खास एप बनाया है. यह किसी बुजुर्ग के गिरने की सूरत में उनकी देखभाल की तत्काल इसकी सूचना देगा़ ‘केयर4यू’ नामक एप एंड्रॉइड आधारित है.
यह बुजुर्गों व उनकी देख-भाल करनेवाले को आपस में जोड़ेगा़ बुजुर्ग व्यक्तियों के फोन में इंस्टॉल्ड यह एप पता लगायेगा कि क्या कोई बुजुर्ग गिरा है. ऐसी हालत में रिश्तेदारों और आपात सेवाओं को खुद कॉल कर देगा.