कोलकाता: टैक्सी चालकों के खिलाफ पुलिसिया जुल्म का आरोप लगाते हुए कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक समर्थित) की ओर से आंदोलन की घोषणा बुधवार को की जायेगी. यूनियन के महासचिव तथा परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्सी चालकों के रिफ्यूजल को रोकने के नाम पर पुलिस उन पर जुल्म ढा रही है.
टैक्सी चालकों द्वारा गाड़ी पर ‘लंच’ या फिर ‘गैरेज’ का बोर्ड लगाने पर भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. बोर्ड को पुलिस फेंक दे रही है. यूनियन भी टैक्सी चालकों के रिफ्यूजल के खिलाफ है, लेकिन पुलिस जो कर रही है, वह भी सही नहीं है.
टैक्सी चालकों पर जुल्म ढाया जा रहा है. झूठे मामले उनके खिलाफ तैयार किये जाते हैं. यूनियन इसके खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटायेगी. बुधवार को यूनियन के नेता व उसके सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में श्री श्रीवास्तव के अलावा यूनियन के संयुक्त सचिव प्रबीर दास व दिलीप महतो, सह सचिव अमित सिंह, मुकेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी भागे लेंगे. बैठक के बाद टैक्सी चालकों को स्वास्थ्य बीमा का प्रमाणपत्र दिये जाने की भी घोषणा यूनियन की ओर से की जायेगी.