23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण के लिए आज पदयात्रा करेंगी सीएम

जोड़ांसाकू से गांधी मूर्ति तक निकाली जायेगी पदयात्रा मुख्यमंत्री से पानी, पर्यावरण व बिजली बचाने की अपील की कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल संरक्षण के लिए लोगों को एकजुट होने की अपील की है. महानगर के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा करेंगी. […]

जोड़ांसाकू से गांधी मूर्ति तक निकाली जायेगी पदयात्रा

मुख्यमंत्री से पानी, पर्यावरण व बिजली बचाने की अपील की
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल संरक्षण के लिए लोगों को एकजुट होने की अपील की है. महानगर के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा करेंगी. यह पदयात्रा 12 जुलाई को अपराह्न तीन बजे जोड़ासांकू से गांधी मूर्ति तक निकाली जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस रैली में स्कूली छात्रों, युवाओं, एनजीओ, मीडिया व सरकारी संगठनों को शामिल करने का आह्वान किया है.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को पानी, पर्यावरण व बिजली बचाने की अपील की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी “जल धरो, जल भरो” योजना का और विस्तार करने पर भी जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन में जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में पेयजल की संकट बनी हुई है.
इस समस्या का समाधान के लिए राज्य सरकार तत्परता से जुटी हुई है. 2011 में सरकार बनने के बाद विगत आठ सालों में तीन लाख से अधिक तालाब खोदे गये हैं. इसके कारण वर्षा जल संचयन संभव हो सका है और बाढ़ के प्रकोप को रोका जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें