कोलकाता : सिंदूर और चूड़ी पहन कर संसद भवन में पहुंचने और रथ यात्रा में शामिल होने के बाद कट्टरपंथी मुस्लिमों की आलोचना का सामना कर रहीं बशीरहाट की तृणमूल कांग्रेस की सांसद गुरुवार की शाम को लहंगा पहने ईएम बाइपास के एक पांच सितारा होटल में आयोजित अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में जलवा बिखेरती नजर आयीं. उल्लेखनीय है कि हाल में नुसरत जहां की शादी कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से हुई है. शादी तूर्की में हुई थी और कोलकाता में शादी की रिसेप्शन पार्टी दी गयी थी.
रिसेप्शन पार्टी में नुसरत जहां जहां लहंगा में नजर आयीं. वहीं उनके पति निखिल जैन काले रंग की शेरबानी में नजर आये. रिसेप्शन पार्टी के मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं. उनके साथ सांसद कल्याण बनर्जी भी शामिल हुए. नुसरत जहां, निखिल जैन के साथ सुश्री बनर्जी ने फोटो खिंचवाया. रिसेप्शन पार्टी में जादवपुर की तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती भी दिखायी दीं. रिसेप्शन पार्टी में तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्री के साथ बड़ी संख्या में बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी नजर आयें.
उल्लेखनीय है कि नुसरत जहां अभिनेत्री के साथ तृणमूल कांग्रेस की बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र की सांसद भी हैं. इस अवसर पर निखिल और नुसरत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, हम लोग बहुत ही खुश हैं. यह पूछ जाने पर कि आपने निखिल को क्या उपहार दिया, तो नुसरत जहां ने कहा : हमलोगों ने एक दूसरे को सारे जीवन के लिए प्यार दिया है. यह बहुत बड़ा उपहार है.