27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को पार करनेवाला चाैथा राज्य बना बंगाल

कोलकाता : ममता बनर्जी सरकार की तरफ से अनारक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करने से पश्चिम बंगाल उच्चतम न्यायालय द्वारा तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को पार करनेवाला चौथा राज्य बन गया है. मंगलवार को की गयी यह […]

कोलकाता : ममता बनर्जी सरकार की तरफ से अनारक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करने से पश्चिम बंगाल उच्चतम न्यायालय द्वारा तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को पार करनेवाला चौथा राज्य बन गया है. मंगलवार को की गयी यह घोषणा केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा छह माह पहले स्वीकृत इसी तरह के प्रस्ताव के बाद आयी है.

बंगाल ने अब तक सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में 45 प्रतिशत आरक्षण दिया है. अनुसूचित जाति के लिए 22 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए छह प्रतिशत और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए 17 प्रतिशत आरक्षण दिया है.
तृणमूल कांग्रेस सरकार के अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण जोड़ने के फैसले से कुल आरक्षण उच्चतम न्यायालय द्वारा अनिवार्य 50 प्रतिशत की सीमा को पार करता है. इसके अलावा तीन अन्य राज्यों में महाराष्ट्र ने इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 68 प्रतिशत दिया, जिसमें से 16 प्रतिशत आरक्षण मराठा लोगों के लिए है.
मंत्रिमंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किये जाने के बाद महाराष्ट्र सबसे अधिक 78 प्रतिशत आरक्षण देनेवाला राज्य बन गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को आश्वासन दिया कि राज्य में 69 प्रतिशत आरक्षण जारी रहेगा, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला राजनीतिक पार्टियों की सर्वसम्मति के बाद लिया जायेगा. तेलंगाना विधानसभा ने इससे पहले मुस्लिमों में सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को शिक्षा व सरकारी नौकरी में 12 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले विधेयक को स्वीकार किया.
विधेयक के बाद से आरक्षण 62 प्रतिशत पर पहुंच गयी.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पात्रता की शर्तों की घोषणा बाद में की जायेगी, लेकिन जो अन्य आरक्षण के तहत आते हैं, उन्हें यह आरक्षण नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आनेवाले लोगों की पहचान करने के कई कारक हैं.
इन ब्योरो का सरकारी आदेश में उल्लेख होगा, जिसे जल्द ही जारी किया जायेगा. राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि यह कदम समाज के उन वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा, जो पहले से आरक्षण का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा : एसी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पहले के समान ही है. यह नया आरक्षण ‍इन तीन निश्चित श्रेणियों से बाहरवालों के लिए है.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के अब्दुल मन्नान, माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती के साथ ही भाजपा के मनोज टिग्गा ने कदम का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें