28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर अस्पताल खोलेगी राज्य सरकार

कोलकाता : मॉडर्न मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, लेकिन इसके बाद भी अब तक हमारे पास कैंसर की दवा नहीं है. तीसरे व चौथे स्टेज पर पहुंच चुके मरीज का इलाज नहीं हो पाता है और उसकी मौत हो जाती है. कैंसर के कारण ही हमने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ चिकित्सक […]

कोलकाता : मॉडर्न मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, लेकिन इसके बाद भी अब तक हमारे पास कैंसर की दवा नहीं है. तीसरे व चौथे स्टेज पर पहुंच चुके मरीज का इलाज नहीं हो पाता है और उसकी मौत हो जाती है. कैंसर के कारण ही हमने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुब्रत मोइत्रा को खोया है.

कैंसर के क्षेत्र में शोध की जरूरत है. यह बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं. वह सोमवार एसएसकेएम (पीजी) में डॉक्टर्स डे पर आयोजित एक उद्घाटन समारोह में बोल रही थीं. सीएम ने कहा कि पीजी के आपातकालीन विभाग के विपरीत में राज्य सरकार की जमीन है, जहां कैंसर अस्पताल तैयार किया जायेगा, क्योंकि पीजी में इमारत बनाने के लिए खाली जमीन है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि गत आठ वर्षों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ा कर 3800 कर दिया गया है, जबकि राज्य में 52 हजार 900 नर्सिंग सीट है.

ब्लैक स्पॉट चिह्नित करेगी सरकार :सीएम ने कहा कि एक्सीडेंटल डेथ रोकने राज्य में एक्सीडेंट प्रोन एरिया मार्क किये जायेंगे. वहीं राज्य सरकार ‘पथ बंधु’ योजना के तहत विभिन्न फुटपाथ व सड़कों के किनारे दुकान लगानेवाले लोगों को विशेष प्रशिक्षण देगी, ताकि किसी सड़क हादसे के बाद घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके, क्योंकि कई बार सड़क हादसे के बाद लोग पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. सड़क जाम कर पुलिस पर हमला करने लगते हैं. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से जल्द इस कदम को उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें