17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमडांगा में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करेगा भाजपा का प्रतिनिधिदल कोलकाता : उत्तर 24 परगना के आमडांगा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. आमडांगा के बाइगाछी इलाके में अपराधियों ने नजीमुल करीम नाम के एक शख्स की हत्या कर […]

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह

रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करेगा भाजपा का प्रतिनिधिदल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के आमडांगा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. आमडांगा के बाइगाछी इलाके में अपराधियों ने नजीमुल करीम नाम के एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि करीम की हत्या व्यक्तिगत रंजिश में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीम पहले माकपा का सक्रिय सदस्य था.
लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गया. इसके बाद से ही कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के लोग उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. शुक्रवार की रात करीम दवा खरीदने के लिए घर से निकला था.रास्ते में ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया. इसके बाद रास्ता रोकने वाले युवकों के साथ करीम का विवाद हो गया. हमलावरों ने करीम पर बांस व रॉड से हमला बोल दिया. बुरी तरह पीटने के बाद करीम को मृत समझ कर हमलावर फरार हो गये.
बाद में स्थानीय लोग करीम को लेकर आमडांगा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. हालत गंभीर होने के कारण उसे बारासात अस्पताल भेज दिया गया. बारासात अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो करीम को कोलकाता स्थित आरजीकर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
सत्ता में रहने के लिए खून की राजनीति कर रही है तृणमूल : अर्जुन सिंह
आमडांगा की घटना को लेकर शनिवार को बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह मृत करीम के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही करीम माकपा से भाजपा में शामिल हुआ था. उन्होंने करीम की हत्या के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा: तृणमूल सरकार बंगाल में गणतंत्र की हत्या कर रही है. मंत्री अशोभनीय बयान दे रहे हैं. इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा : रविवार को हम राज्यपाल के पास जायेंगे और मामले की शिकायत करेंगे. उनसे क्षेत्र का दौरा कर वर्तमान स्थिति जानने के लिए कहेंगे. आमडांगा ही नहीं, संदेशखाली, राणाघाट से लेकर पूरे बंगाल में अशांति है. सत्ता में रहने के लिए तृणमूल खून की राजनीति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें