23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा का चुनाव परिणाम पंचायत चुनाव के लिए अहम

कोलकाता: हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के परिणाम का असर पंचायत चुनाव पर भी पड़नेवाला है. इस चुनाव में तृणमूल की जीत हुई है. इससे जनता के प्रति राज्य सरकार का दायित्व और बढ़ गया है. हावड़ा उपचुनाव में पार्टी की जीत से राज्य सरकार का हौसला बुलंद हुआ है. ये बातें बुधवार राज्य के पंचायत व […]

कोलकाता: हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के परिणाम का असर पंचायत चुनाव पर भी पड़नेवाला है. इस चुनाव में तृणमूल की जीत हुई है. इससे जनता के प्रति राज्य सरकार का दायित्व और बढ़ गया है. हावड़ा उपचुनाव में पार्टी की जीत से राज्य सरकार का हौसला बुलंद हुआ है. ये बातें बुधवार राज्य के पंचायत व पीएचइ विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहीं.

वह पार्क सर्कस स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को एडवोकेट जनरल की विवादित टिप्पणी पर भी अपना विचार रखा. उन्होंने कहा एडवोकेट जनरल विमल चटर्जी नामी वकील हैं. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग पर निशाना साधने के मंसूबे से कोई टिप्पणी नहीं की है. इस तरह के शब्दों का प्रयोग लोग आमतौर पर अपने घरों में भी करते हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्र व न्यायाधीश जयमाल्य बागची के समक्ष दलील रखते हुए राज्य चुनाव आयोग के एक कड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने चुनाव आयोग की तुलना खूबसूरत महिला की सनक से की थी.

उधर, बुधवार से महानगर के पांच मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त पानी के पाउच देने योजना की शुरुआत हुई. यह योजना पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचइ) विभाग की ओर से शुरू किया गया. उदघाटन समारोह के मौके पर चितरंजन अस्पताल में स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, अस्पताल अधीक्षक पार्थ प्रतीम प्रधान, प्रिंसिपल समीर घोष व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह योजना महानगर के एनआरएस मेडिकल कॉलेज, आरजी कर मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज में शुरू की गयी है. मालूम हो कि पीजी में मंगलवार से ही इस योजना के तहत मरीज व उनके परिजनों में पानी वितरण किया जा रहा है. पीएचइ विभाग की ओर से शुरू की गयी इस योजना को उक्त अस्पताल में करीब एक महीने तक जारी रखा जायेगा. एक महीने में गरमी का प्रभाव नहीं कम होने पर इसे जारी रखा जायेगा. इस योजना से प्रतिदिन उक्त अस्पतालों के करीब 10 हजार मरीज व उनके परिजन लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें