कोलकाता: ट्रक चालक से मोबाइल व रुपये चुराने के आरोप में एक कॉलेज के अध्यक्ष को परेशान करने का आरोप हेस्टिंग्स थाने की पुलिस पर लगा है. झारग्राम कॉलेज के अध्यक्ष देवाशीष सरकार का आरोप है कि वह राज्य सरकार की नीति के खिलाफ बोलते आये हैं.
इसी कारण पुलिस उसे परेशान कर रही है. पुलिस के इस कदम के खिलाफ लालबाजार में ज्वायंट सीपी (हेडक्वार्टर) राजीव मिश्र से मिल कर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. श्री मिश्र ने इस घटना के हर पहलू पर गौर करने का आश्वासन दिया है.
पुलिस के मुताबिक हेस्टिंग्स थाने में मोहम्मद जेरिश फरहान (24) नामक एक ट्रक चालक ने थाने में आकर मोबाइल और रुपये लूटे जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि हेस्टिंग्स इलाके में वह बुधवार शाम को ट्रक लेकर खड़ा था. उसी समय एक कार में एक व्यक्ति उसके पास आकर रुका और उसके ट्रक के केबिन में घुस कर उसका दो मोबाइल व 2530 रुपये छीन कर भाग गया. भागते समय उसके कार का नंबर चालक ने नोट कर लिया. जांच में वह कार देवाशीष सरकार का था.
इसके कारण सही जानकारी के लिए हेस्टिंग्स थाने के जांच अधिकारियों ने चारू मार्केट स्थित उनके घर जाकर उन्हें फोन पर पुलिस से बात करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने बात की और उनकी कार का नंबर गलत बताया. उन्होंने बताया कि उनकी कार गत एक सप्ताह से घर से बाहर निकली ही नहीं थी. पुलिस की तरफ से उनकी बात भी सुनी गयी. इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि देवाशीष सरकार के आरोप को सुना गया है. एफआइआर में उनका नाम होने के कारण पुलिस ने उनसे सिर्फ पूछताछ की. उनके जवाब से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने उन्हें दोबारा फोन कर परेशान नहीं किया.