27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम कांड की हुई है पुनरावृति : मुकुल

कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि संदेशखाली हत्याकांड नंदीग्राम कांड की पुनरावृति है. नंदीग्राम में भी 56 लोगों के शव नहीं मिले थे. संदेशखाली में भी केवल दो भाजपा नेताओं के शव मिले हैं, जबकि छह लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. शनिवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली […]

कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि संदेशखाली हत्याकांड नंदीग्राम कांड की पुनरावृति है. नंदीग्राम में भी 56 लोगों के शव नहीं मिले थे. संदेशखाली में भी केवल दो भाजपा नेताओं के शव मिले हैं, जबकि छह लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं.

शनिवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली पहुंचा, लेकिन घटना के बाद से इलाके में 144 धारा लगाये जाने के कारण नेता मृत भाजपा समर्थकों के घर नहीं पहुंच सके. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल अस्पताल पहुंच कर वहां मौजूद उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद शांतनु बसु, सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा नेता मुकुल राय आदि शामिल थे. भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. घटना के लेकर भाजपा नेता मुुुुकुल राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं. संदेशखाली में हमारे समर्थकों की हत्या की जा रही है.
कई समर्थक इलाके छोड़ कर दूसरे स्थान पर रहने को मजबूर हैं. श्री राय ने आरोप लगाया है कि स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां के नेतृत्व में यह हमला हुआ है. पुलिस भाजपा समर्थकों के साथ सहयोग नहीं कर रही है. राज्य सरकार पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को भेज दी गयी है.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल में आपराधिक किस्म के लोग आ गये हैं. यहां कि स्थिति काफी भयावह हो गयी है. अगर जल्द ही कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें