Advertisement
ममता बनर्जी ने सभी धर्मों की रक्षा करने का किया वादा
ईद पर रेड रोड पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, सभी धर्मों की रक्षा करने का किया वादा, कहा -"जो हमसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा" कोलकाता : ईद के मौके पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता के रेड रोड पहुंचीं, जहां उन्होंने मुसलिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी. […]
ईद पर रेड रोड पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, सभी धर्मों की रक्षा करने का किया वादा, कहा -"जो हमसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा"
कोलकाता : ईद के मौके पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता के रेड रोड पहुंचीं, जहां उन्होंने मुसलिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. वह उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा कि जो भी उनसे टकरायेगा, वह चूर-चूर हो जायेगा. ममता बनर्जी ने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान. हम लोग अपने इस प्यारे हिंदुस्तान की रक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों ने एक महीने तक रमजान किया, रोजा रखा. इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया.
आज का मौसम बहुत सुहाना है. आज आसमां भी आपके साथ है. आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो. आप भी इंसान की इंसानियत के लिए काम करो. यहां डरने की कोई जरूरत नहीं है. ‘मुद्दई लाख बुरा चाहे, तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है.’
मोदी सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी तेजी से उन्होंने (भाजपा) इवीएम कैप्चर किया, उतनी ही तेजी से वे लोग भाग खड़े होंगे. उन्होंने एक बार फिर इवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोट कराने की मांग की. इससे पहले भी सुश्री बनर्जी इवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर चुकी है.
इस मौके पर सांसद अभिषेक बनर्जी, आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान, कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement