कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाटुली मार्निंग वॉकर एसोसिएशन के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से रैली भी निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
Advertisement
प्रदूषण से कम हो रही हैं सांसें : डॉ इंद्रनील साहा
कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाटुली मार्निंग वॉकर एसोसिएशन के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से रैली भी निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. एसोसिएशन के सचिव डॉ इंद्रनील साहा ने कहा कि जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम और […]
एसोसिएशन के सचिव डॉ इंद्रनील साहा ने कहा कि जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं. हर साल प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. यदि हम अभी से नहीं चेते तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए सिर्फ पहाड़ और जंगल ही बचे रह जायेंगे. प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम कर रहा है.
नवजात पर इसका असर भी दिख रहा है. आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम वायु प्रदूषण है. इसलिए उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की सलाह दी. एसोसिएशन की रैली में पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता डॉ तापस कुमार गुप्ता समेत अन्य हिस्सा लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement