22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के पूर्व केतुग्राम में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना के पांडु ग्राम में दिनदहाड़े एक भाजपा कार्यकर्त्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के पीछे तृणमूल समर्थक का हाथ बताया जा रहा है. हत्या के बाद अभियुक्त तृणमूल समर्थक राजू मंडल फरार बताया जा […]

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना के पांडु ग्राम में दिनदहाड़े एक भाजपा कार्यकर्त्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के पीछे तृणमूल समर्थक का हाथ बताया जा रहा है. हत्या के बाद अभियुक्त तृणमूल समर्थक राजू मंडल फरार बताया जा रहा है.

घटना के बाद इलाके के भाजपा समर्थकों, कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. इलाके में बढ़ी उत्तेजना व तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्ती शुरू कर दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम के उक्त इलाके में देश मे भाजपा के भारी जीत व नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण और चार बूथों में से दो बूथों पर भाजपा की जीत के मद्देनजर विजय जुलूस की तैयारी चल रही थी.

इसी तैयारी के दौरान अचानक स्थानीय तृणमूल समर्थक राजू मंडल धारदार हथियार लेकर भाजपा कार्यकर्ता सुशील मंडल पर हमला कर फरार हो गया. गंभीर घायल हालत में केतुग्राम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने सुशील मंडल को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में भाजपा समर्थकों में उत्तेजना तथा तनाव की स्थिति कायम हो गयी. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें