विभिन्न दफ्तरों में की तोड़फोड़, चेयरमैन कार्यालय में जड़ा ताला
Advertisement
नैहाटी नपा में नकाबपोशों ने मचाया तांडव, लगाये जय श्रीराम के नारे
विभिन्न दफ्तरों में की तोड़फोड़, चेयरमैन कार्यालय में जड़ा ताला चेयरमैन ने लगाया भाजपा समर्थकों पर आरोप भाजपा नेताओं ने किया आरोप को खारिज कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी नगरपालिका में बुधवार को अचानक कुछ नकाबपोश लोग जय श्रीराम का नारा लगाते पहुंचे और तांडव मचाया. इस दौरान उन्होंने काम बंद करने […]
चेयरमैन ने लगाया भाजपा समर्थकों पर आरोप
भाजपा नेताओं ने किया आरोप को खारिज
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी नगरपालिका में बुधवार को अचानक कुछ नकाबपोश लोग जय श्रीराम का नारा लगाते पहुंचे और तांडव मचाया. इस दौरान उन्होंने काम बंद करने की धमकी दी और चेयरमैन के दफ्तर के साथ कई विभाग के दफ्तरों में तोड़फोड़ करते हुए ताला जड़ दिया.
चेयरमैन का नेम प्लेट हटा दिया और जाते-जाते सर्वर रूम से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने घटना को अंजम दिया है. हालांकि भाजपा नेताओं ने आरोपों को खारिज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 11-12 बजे के बीच अचानक 30-40 नकाबपोश लोग नगरपालिका भवन में पहुंचे और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चेयरमैन समेत कई दफ्तरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
घटना की खबर पाकर मौके पर नैहाटी थाने की पुलिस पहुंची. इस बारे में नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी ने बताया कि हमारे पार्षदों को धमका कर भाजपा में शामिल किया गया और आज भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम का नारा लगाते यहां तोड़फोड़ की और मेरे दफ्तर में ताला जड़ दिया. इसके बाद सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी के मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, तृणमूल के मुख्य सचिव निर्मल घोष और नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
भाजपा का आरोप, बदनाम करने की है साजिश
तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए नैहाटी नगरपालिका के सीआइसी गणेश दास का कहना है कि जिन लोगों ने नगरपालिका में सारी घटनाओं को अंजाम दिया है, उसमें कोई भी बीजेपी का नहीं है बल्कि सभी चेयरमैन अशोक चटर्जी के समर्थक थे और साजिश के तहत भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अशोक चटर्जी के गुंडे ही नगरपालिका में घुसे और घटना को अंजाम दिया. श्री दास ने मामले की जांच की मांग की.
धरने पर बैठेंग तृणमूल नेता
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पहुंचे राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि तृणमूल, भाजपा की हिंसा के खिलाफ धरना देगी. इलाके में शांति लौटाने की मांग और घर छोड़कर फरार तृणमूल कर्मियों को लौटाने के लिए तृणमूल धरना-प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल से भाजपा में कोई भी खुशी से नहीं गया है, जो गये हैं, वे सारे तृणमूल में लौट कर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement