कोलकाता : महानगर समेत पूरे राज्य में गुरुवार को रवींद्र जयंती मनायी गयी. कोलकाता के जोड़ासांको स्थित रवींद्र भारती और रवींद्र सदन में सुबह से ही नेताओं के आने का क्रम जारी रहा. यहां रवींद्रनाथ की मूिर्त पर श्रद्धासुमन अर्पित की गयी. रवींद्र सदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी.
जोड़ासांको में तृणमूल नेता सुदीप बंद्याेपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी, मेयर फिरहाद हकीम, तृणमूल प्रत्याशी माला राय ने कविगुरु की मूिर्त पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. रवींद्र जयंती के उपलक्ष्य में साॅल्टलेक पूर्वांचल आवासिक कमेटी की ओर से गुरुवार को पूर्वांचल कम्युनिटी हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस व अन्य मौजूद रहे.