कोलकाता : एक व्यक्ति ने दोस्ती का फायदा उठाते हुए एक महिला की नाबालिग बेटी के साथ एक साल तक यौन शोषण किया. इसे लेकर उक्त महिला ने विधाननगर महिला थाने में उस आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
आरोपी का नाम देबाशीष बसु है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी देबाशीष बसु के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि ये दोनों उसके पारिवारिक मित्र की तरह थे और पारिवारिक मित्रता का फायदा उठाते हुए उनकी नाबालिक बेटी को बहलाकर उसका एक साल तक यौन शोषण किया गया. पूरे मामले का पता चलने पर आरोपी ने नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीर को वायरल करने की धमकी दी और मामले को गुप्त रखने को कहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.