पश्चिम बंगाल की तीन सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में भी वोट डाले जायेंगे
कोलकाता : दूसरे चरण मतदान के तहत गुरुवार को लोकसभा की 96 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. उत्तर बंगाल की तीन सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में वोट डाले जायेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयीं.
तमिलनाडु की वेल्लोर सीट का मतदान चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू-कश्मीर की दो और ओड़िशा की पांच सीटों पर वोट डाले जायेंगे. तारिक अनवर, फारूक अब्दुल्ला, हेमामालिनी, राजबब्बर जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
तीन सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में 50 लाख मतदाता कुल 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. हर बूथ पर सशस्त्र बल रहेगा. इसके अलावा तीनों लोकसभा केंद्रों के लिए पर्याप्त तादाद में केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां रहेंगी. यह पिछली बार से अधिक होंगी. हालांकि श्री बसु ने कंपनियों की तादाद के संबंध में बताने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि मतदाता और चुनावकर्मियों की सुरक्षा, चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. किसी भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में महज कुछ सेकेंड में इसकी जानकारी डीएम को हो जायेगी. जिन मतदान केंद्रों में केंद्रीय बल तैनात नहीं हैं वहां माइक्रो ऑब्जर्वर, वेब कास्टिंग, वीडियो कैमरा आदि से निगरानी की व्यवस्था रहेगी.