रायगंज : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार का तापमान बढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के लिये संबंधित सामग्रियों की खरीदारी व्यवसायियों के एक वर्ग के लिये लाभदायक साबित हो रही है. वहीं, राजनैतिक दलों को कोलकाता से सामग्री की खरीद के झमेले से मुक्ति मिल गयी है.
Advertisement
चुनाव सामग्री की खरीद में भी तृणमूल आगे
रायगंज : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार का तापमान बढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के लिये संबंधित सामग्रियों की खरीदारी व्यवसायियों के एक वर्ग के लिये लाभदायक साबित हो रही है. वहीं, राजनैतिक दलों को कोलकाता से सामग्री की खरीद के झमेले से मुक्ति मिल गयी है. […]
जानकारी के अनुसार चुनाव-प्रचार के साथ ही चुनाव सामग्रियों जैसे झंडा, फेस्टून, खादा, चुनाव चिह्न के साथ बैज, छाता और टोपी की खरीद के मामले में भी सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है जबकि दूसरे स्थान पर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा है.
इस मामले में तीसरे नंबर पर माकपा और चौथे नंबर पर कांग्रेस है. नामांकन जमा देने से कई रोज पहले से ही कई दुकानों में चुनाव सामग्रियों के स्टॉल सज गये हैं.
राजनैतिक दलों के प्रभारी नेता वहीं से अपनी जरूरत की प्रचार सामग्री की खरीद कर रहे हैं. ये दुकानदार ही ऑर्डर देने पर कोलकाता से ये सामग्री लाकर राजनैतिक दलों को आपूर्ति कर रहे हैं. इस तरह से राजनेता भी कोलकाता जाने के झमेले से बच जा रहे हैं.
रायगंज बाजार के एक दुकानदार श्यामल कुमार सरकार ने बताया कि वे लंबे समय से चुनाव सामग्री का व्यवसाय कर रहे हैं. जिस तरह की सामग्री का ऑर्डर राजनेता देते हैं उसी हिसाब से चीजें कोलकाता से मंगायी जाती हैं. छोटी नाप के झंडे प्रति सैकड़ा पीस 600-800 रुपये है.
बड़ी नाप के झंडों की दर प्रति पीस 25-100 रुपये है. इन सामग्रियों की जरूरत चुनाव प्रचार के लिये रैलियों और सभाओं के आयोजन के लिये पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement