कोलकाता : बंगाल भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव आयोग से पूरे राज्य को संवेनशील घोषित करने की मांग की. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यदि जनता निडर होकर मतदान करेगी, तो लोकसभा चुनाव में भाजपा का आश्चर्यजनक परिणाम होगा. चुनाव आयोग ने कदम उठाये हैं तथा विश्वास है कि बंगाल का चुनाव निष्पक्ष होगा.
श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने 23 सीटों का टार्गेट दिया था, लेकिन भाजपा को राज्य में 30 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. चुनाव में भाजपा का तृणमूल कांग्रेस से सीधा मुकाबला है. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे राज्य में आराजकता है. तृणमूल कांग्रेस और ममता की तुष्टीकरण की नीति, सभ्यता-संस्कृति की अवहेलना के साथ-साथ सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा की अवहेलना हो रही है.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इससे स्थानीय बंगालियों को लगने लगा है कि यदि उन्हें अपने अस्तित्व को बचाना है, तो तृणमूल कांग्रेस को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की राजनीति का अपराधीकरण और नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया है. यह पूछे जाने पर तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली कैसी होगी? श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तक ब्रिगेड में जितनी भी रैलियां हुई हैं. उन सभी का रिकार्ड टूटेगा. ब्रिगेड में जनसमुद्र और जनसैलाब उमड़ेगा.