19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नपत्र फिर हुआ लीक

शिक्षक संगठन ने मंत्री को दिया बैठक करने का सुझाव कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र मंगलवार को लगातार छठे दिन सोशल मीडिया पर लीक होने की खबर है. परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र पाये गये. बीते पांच दिन की तरह, व्हाट्सएप पर फिजिकल साइंस के प्रश्नपत्र की तस्वीरें नजर […]

शिक्षक संगठन ने मंत्री को दिया बैठक करने का सुझाव

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र मंगलवार को लगातार छठे दिन सोशल मीडिया पर लीक होने की खबर है. परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र पाये गये. बीते पांच दिन की तरह, व्हाट्सएप पर फिजिकल साइंस के प्रश्नपत्र की तस्वीरें नजर आयीं.
परीक्षा के प्रथम दिन से लगातार, हर परीक्षा का पेपर वायरल होने से जहां शिक्षक संगठनों में रोष है, वहीं पश्चिम बंगाल के विपक्षी दलों ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है. बोर्ड द्वारा इतनी कड़ी व्यवस्था करने के बावजूद लगातार प्रश्नपत्र वायरल होने से सभी लोग हैरान हैं. इससे बोर्ड की काफी किरकिरी हो रही है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मीडिया से बचने के लिए अब अन्य दिनों की तरह संवाददाता सम्मेलन भी नहीं कर रहा है.
इस विषय में माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती ने एक ट्वीट में कहा है : लगातार छठे दिन, माध्यमिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है. पश्चिम बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. बहुत खराब स्थिति है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए कहा : बड़ी-बड़ी बातें बंद कीजिये. शर्मसार हो जाइये.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख कल्याणमय गांगुली ने मंगलवार को संपर्क किये जाने पर इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की. वहीं, इस विषय में बंगीय शिक्षा-ओ शिक्षा कर्मी समिति के सह-सचिव सपन मंडल का कहना है कि माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. इसको लेकर बच्चे व उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं. हमारे संगठन की ओर से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से बातचीत की गयी है.
मंत्री को हमने सुझाव दिया है कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए वे सभी मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करें. इसमें विरोधी संगठन के प्रतिनिधियों को भी बुलायें, जिससे कि एकजुट होकर इस समस्या का समाधान निकाला जाये. यह मामला राज्य के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. ऐसी घटनाओं से परीक्षार्थियों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मंत्री ने उनके सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें