28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी ने दो छात्रों समेत तीन को किया गिरफ्तार

माध्यमिक परीक्षा l प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में कार्रवाई कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में दो परीक्षार्थियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य सीआइडी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीआइडी ने राज्य के कई जिलों से प्रश्नपत्र सोशल मीडिया […]

माध्यमिक परीक्षा l प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में कार्रवाई

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में दो परीक्षार्थियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य सीआइडी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीआइडी ने राज्य के कई जिलों से प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरें सामने आने के बाद मामले को अपने हाथ में लिया था.
अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि मालदा के शहाबुल आमिर, कटवा के शहबाज मंडल और हुगली के साजिदुर रहमान को जांच एजेंसी की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया. शहाब और शहबाज 12वीं के छात्र हैं. सीआइडी अधिकारी ने कहा: राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. माध्यमिक परीक्षा के दो परीक्षार्थियों को भी हिरासत में लिया गया है. रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने प्रश्नपत्रों की तस्वीर भेजने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था.
परीक्षा 12 फरवरी को आरंभ हुई थी. प्रश्नपत्र अंग्रेजी, बांग्ला, इतिहास एवं भूगोल की परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया पर लीक हुए थे. अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक यह पता चला है कि परीक्षा आरंभ होने के बाद फोन के जरिये प्रश्न भेजे गये ताकि उनका उत्तर पता किया जा सके.’ अधिकारी ने बताया कि रैकेट में कुछ और लोग भी शामिल है. इस मकसद के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबरों की पहचान कर ली गयी है और फोन के मालिकों की तलाश शुरू कर दी गयी है. सीआइडी अधिकारियों ने कहा कि और अधिक छात्रों की संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें