Advertisement
कोलकाता : जूट मिल हड़ताल को लेकर त्रिपक्षीय बैठक अब 18 को
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिक यूनियनों द्वारा एक मार्च से आहुत अनिश्चितकालीन बंद का समाधान सूत्र निकालने के लिए गुरुवार को त्रिपक्षीय बैठक बुलाई थी, जो स्थगित हो गई. अब यह बैठक 18 फरवरी को होगी. गुरुवार को श्रम विभाग ने जूट मिल मालिकाें के एसोसिएशन व सभी 23 ट्रेड […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिक यूनियनों द्वारा एक मार्च से आहुत अनिश्चितकालीन बंद का समाधान सूत्र निकालने के लिए गुरुवार को त्रिपक्षीय बैठक बुलाई थी, जो स्थगित हो गई.
अब यह बैठक 18 फरवरी को होगी. गुरुवार को श्रम विभाग ने जूट मिल मालिकाें के एसोसिएशन व सभी 23 ट्रेड यूनियन के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया. अब यह बैठक 18 फरवरी को होगी.
उल्लेखनीय है कि जूट मिल के श्रमिक यूनियनों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतनमान 18 हजार करने, श्रमिकों का स्थायीकरण, घर भाड़ा व वेतन में वृद्धि सहित 22 मांगों को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है.
इस हड़ताल को रोकने के लिए ही राज्य सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी है और जूट मिल मालिक एसोसिएशन व ट्रेड यूनियनों के नेताओं को साथ त्रिपक्षीय बैठक कर इस समस्या का समाधान करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement