कोलकाता: प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया में इस साल कुछ बदलाव किया जायेगा. इसमें राजनीतिक विज्ञान के टेस्ट पैटर्न को बदला जायेगा. इस विषय में पिछले साल की तुलना में इस साल अलग तरह के प्रश्न दिये जायेंगे. यह टेस्ट 15 व 16 मई को लिया जायेगा. यूनिवर्सिटी की एडमिशन कमेटी के एक संयोजक ने इसमेंबदवाल की सिफारिश की थी. जानकारी के मुताबिक, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में एडमिशन टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र जेइइ बोर्ड तैयार करता है.
Advertisement
एडमिशन टेस्ट के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदलेगा
कोलकाता: प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया में इस साल कुछ बदलाव किया जायेगा. इसमें राजनीतिक विज्ञान के टेस्ट पैटर्न को बदला जायेगा. इस विषय में पिछले साल की तुलना में इस साल अलग तरह के प्रश्न दिये जायेंगे. यह टेस्ट 15 व 16 मई को […]
जेईई बोर्ड को अब बदले हुए पैटर्न के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करना होगा. राजनीति विज्ञान के विभागीय प्रोफेसरों ने भी इस पर सहमति व्यक्त की है. इस बार विषय में से ही प्रश्नपत्र दिये जायें. पिछले साल का ब्रोशियर बताता है कि 90 प्रतिशत प्रश्न राजनीति विज्ञान पर व बाकी इंगलिश भाषा के आधार पर दिये गये थे.
इस पर कई परीक्षार्थियों ने शिकायत की थी कि वे प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव देख कर काफी असमंजस में पड़ गये थे. प्रेसिडेंसी के शिक्षकों ने केवल सब्जेक्ट के आधार पर ही पेपर बनाने व उसमें चॉइस बेस्ड प्रश्न देने का प्रस्ताव दिया था. छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा के प्रश्नपत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न भी दिये जायेंगे. इस मामले में जेईई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना ब्रोशियर में इसका उल्लेख किया जायेगा. विषय के आधार पर ही ज्यादातर प्रश्न दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement