कोलकाता : वैलेंटाइंस डे पर एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्रेम का इजहार करना सबसे अच्छा तरीका है़ उसमें भी गुलाब जिसके रंगों के आधार पर प्रेमी जोड़े अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.
यही कारण है कि वैलेंटाइंस डे के पहले गुलाब की कीमतें आसमान छू रही हैं. बाजार में एक गुलाब करीब 25 रुपये में बिक रहा है. न्यू मार्केट इलाके के एक दुकानदार ने बताया कि गुलाब के साथ विदेशी फूलों की भी वैलेंटाइंस डे पर भारी मांग है.
महानगर के शॉपिंग मॉलों में गुलदस्तों की कीमत हजारों में है. वहीं, महानगर के चिड़ियाखाना, विक्टोरिया मेमोरियल, पार्क स्ट्रीट इलाके से लेकर विभिन्न पार्कों के सामने बच्चे गुलाब बेच रहे हैं.