कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के विभिन्न समुदायों के लिए कई उन्नयन पर्षद गठित किये हैं. मुख्यमंत्री ने लेपचा समुदाय के विकास के लिए भी विशेष उन्नयन पर्षद का गठन किया है, जिसके तहत वहां इस समुदाय के लोगों के लिए कई विकासशील योजनाएं शुरू की गयी हैं, जिससे लेपचा समुदाय खुश है.
यह बातें पश्चिम बंग मायेल लियांग लेपचा उन्नयन पर्षद के चेयरमैन लियानसोंग तामसंग ने महानगर में कहीं. गौरतलब है कि रवींद्रनाथ टैगोर सहित बांग्ला भाषा के प्रख्यात लेखकों की पुस्तकों का लेपचा भाषा में अनुवाद किया गया है, जिसका लोकार्पण किया गया. इस मौके पर पर्षद के सदस्य नरबू तिसरिंग लेपचा, रीना तारगेन, एशियाटिक सोसाइटी की ओर से रामकृष्ण चट्टोपाध्याय, विभिन्न भाषाओं के जानकार श्याम सुंदर भट्टाचार्य, शतरूपा दत्त मजूमदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
इस मौके पर पश्चिम बंगाल मायेल लियांग लेपचा उन्नयन पर्षद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सर्वोच्च सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें लेपचा भाषा में ‘किमचूम दारमित’ के नाम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की आदिवासी विकास विभाग ने कई योजनाएं तैयार की हैं, जिस पर कार्य चल रहा है.