कोलकाता. परीक्षा में नंबर कम मिलने के डर से स्कूल से छुट्टी होने के बाद दो छात्राएं भाग निकलीं. घटना दक्षिण कोलकाता के विद्याभारती स्कूल में गुरुवार सुबह ग्यारह बजे के करीब घटी. स्कूल से लापता दोनों छात्रएं 11 व 12 वर्ष की है.
घटना की खबर घरवालों को मिलने पर स्कूल में आकर छात्रों की को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद घटना की जानकारी न्यूअलीपुर थाने के अधिकारियों को परिवारवालों ने दी. इसके बाद कोलकाता पुलिस के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. न्यू अलीपुर थाने की तीन टीम को धर्मतल्ला बस स्टैंड, सियालदह व हावड़ा रेलवे स्टेशन पर उसकी तलाशी के लिए भेज दी गयी. काफी तलाशी के बाद दोपहर 2.30 बजे के करीब दोनों छात्रओं को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ग्यारह से बरामद कर लिया गया. इसके बाद दोनों छात्रओं के घरवालों को साथ लेकर पुलिस दोनों छात्राओं को थाने ले आयी. जिसके बाद प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों को उनके घर भेज दिया गया.
दोनों छात्राएं न्यूअलीपुर इलाके के साह कॉलोनी व मटियाबुर्ज की रहने वाली है. प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने अभिभावकों की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों को बताया कि दोनों ही स्कूल में पढ़ाई में काफी बेहतर है. गत दो दिन पहले स्कूल में यूनिट टेस्ट दोनों का काफी खराब हुआ था. कम नंबर मिलने से घर में डांट पड़ने के कारण दोनों स्कूल से भाग गयी थी.
स्कूल से भाग कर दोनों सियालदह स्टेशन पहुंची. वहां से डानकुनी पहुंचने के बाद दोनों पंजाब जाने के लिए हावड़ा से ट्रेन लेने के लिए डानकुनी से हावड़ा पहुंची थी. तभी 11 नंबर स्टेशन के बाद दोनों को पुलिस वालों ने देख लिया. इसके बाद दोनों को पकड़ कर उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. पंजाब भागने को लेकर दोनों ने बताया कि हाल ही में एक छात्र के परिवार वाले पंजाब से घूम कर आये थे. इसके लिए दोनों फिर से यहां से भाग कर पंजाब जाना चाह रही थी. स्कूल के लिए निकलने के पहले दोनों ने स्कूल बैग में कपड़े व 250 रुपये व एक सोने की चेन लेकर भागी थी. जिसके मदद से कुछ दिन तक दोनों के पास रुपये की समस्या नहीं होती. पूरे घटना के बाद दोनों को समझा बुझा कर घर भेज दिया गया.
स्कूल से भागे तीन छात्र दमदम स्टेशन पर मिले
ढाकुरिया के रामचंद्र स्कूल से भागे तीन छात्रों को दमदम रेलवे स्टेश से जीआरपी ने पकड़ कर घरवालों के हवाले कर दिया. इनमें दो छात्र कक्षा सात के हैं, जबकि एक छात्र कक्षा पांच में पढ़ता है. जानकारी के मुताबिक यूनिट टेस्ट में खराब प्रदर्शन को लेकर तीनों छात्र परेशान थे. खराब नंबर मिलने से घर में डांट पड़ेगी, इसीलिए अपराह्न तीन बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर न जाकर भाग निकले.