कोलकाता : राष्ट्रीयस्तर पर तृणमूल कांग्रेस की बढ़ती अहमियत को देखते हुए पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया है कि नेताओं को हिंदी सीखनी होगी. पार्टी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली में एक शिक्षक को नियुक्त कर रोजाना एक घंटा हिंदी सीख रहे हैं.
Advertisement
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हिंदी सीखने का निर्देश
कोलकाता : राष्ट्रीयस्तर पर तृणमूल कांग्रेस की बढ़ती अहमियत को देखते हुए पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया है कि नेताओं को हिंदी सीखनी होगी. पार्टी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली में एक शिक्षक को नियुक्त कर रोजाना एक घंटा हिंदी सीख रहे हैं. अब डेरेक […]
अब डेरेक संवाददाता सम्मेलन में जरूरत पड़ने पर ही अंग्रेजी और बांग्ला में बोल रहे हैं. ज्यादातर संबोधन वह हिंदी में कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 14 राज्यों में अपना उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है. इसके पीछे उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय दल का दर्जा बरकरार रखते हुए दिल्ली को दखल करना है.
इसके लिए हिंदी बेहद जरूरी है. डेरेक केवल ट्यूशन ही नहीं ले रहे हैं, बल्कि उनको हिंदी सीखने में समाजवादी पार्टी के नेता भी काफी सहयोग कर रहे हैं. पार्टी के सूत्रों के अनुसार केवल डेरेक ही नहीं कई नेता हिंदी सीखने में जमकर पसीना बहा रहे हैं. खुद ममता बनर्जी आज कल मीडिया से जब बात कर रही हैं तो हिंदी को ज्यादा महत्व दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement