कोलकाता : पांच वर्षीय बच्चे को बिना दवा के इंजेंशन लगाने का आरोप एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पर लगा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना अंतर्गत बेलगछिया उप स्वास्थ्य केंद्र में घटी.
खबर मिलते ही देगंगा थाना की पुलिस और बेलगछिया उप स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के एक पांच वर्षीय बच्ची का तबीयत खराब होने पर जब उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी रेशमी बीबी ने एक बार नहीं दो-दो बार बच्ची को खाली इंजेक्शन लगा दिया.
इस वजह से बच्ची की तबीयत और बिगड़ गयी. बेलगछिया उप स्वास्थ्य केंद्र की अधिकारी शामली घोषाल ने घटना को लेकर लोगों से क्षमा मांगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.