कोलकाता : ममता बनर्जी के धरना मंच सेव इंडिया सेलोगों को संबोधित करते हुए राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री बनने या बनाने नहीं आये हैं, बल्कि वह इस देश और संविधान को बचाने आये हैं. देश के संघीय ढांचे पर आज हमला हो रहा है. अंग्रेजों की गुलामी करनेवाली पार्टी आरएसएस के एजेंडे को लागू करते हुए इस देश का संविधान बदलना चाहती है.
इसको रोकने की बेहद जरूरत है. इस लड़ाई में ममता दीदी ने जिस तरह मोर्चा संभाला है, हम उसमें उनके साथ हैं. हमलोगों के साथ फिलहाल 23 पार्टियां आ गयी हैं. उन्होंने कहा कि आलम यह है कि जो लोग भाजपा का विरोध कर रहे हैं. उन सभी लोगों को भ्रष्ट और चोर बताते हुए विभिन्न जांच एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया जा रहा है.
आलम यह है कि विरोधी दल के नेता चोर हैं और नरेंद्र मोदी और अमित शाह केवल ईमानदार हैं. अगर ऐसा है, तो भाजपा हलफनामा दे कि अगर उसे सरकार बनाने के लिए विरोधी दलों की जरूरत पड़ेगी, तो वह इन चोरों का समर्थन नहीं लेगी. हकीकत यह है कि जो भ्रटाचारी लोग भाजपा के साथ जाते हैं, वे ईमानदार हो जाते हैं. उन्होंने मुकुल राय का हवाला देते हुए कहा कि अब वह राजा हरिश्चंद बन गये हैं.